पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए- तेजस्वी सूर्या
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पीएससी घोटाले का नेतृत्व करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के लोग यहां के मुख्यमंत्री से नाराज हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सोमवार सुबह रायपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा पीएससी घोटाला है। यह छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान युवाओं के साथ अन्याय है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ये पीएससी घोटाला देश के सबसे चर्चित घोटालों में से एक है। इस मुद्दे को लेकर भाजयुमो प्रदर्शन करेंगी।
छत्तीसगढ़ में एंटी इनकम्बेंसी का माहौल
उन्होने कहा कि पीएससी घोटाले को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ अन्याय हुआ है। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत एंटी इनकम्बेंसी है। छत्तीसगढ़ के लोग यहां के मुख्यमंत्री से नाराज हैं।
राजनीति में युवाओं को मौका देने वाले भाजपा एक मात्र पार्टी
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और शीर्ष नेतृत्व युवाओं को चुनाव में मौका देने को लेकर निर्णय लेंगे। पूरे देश में भाजपा अकेली पार्टी है जो राजनीति में युवाओं को प्रोत्साहित करती है। उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक के हर चुनाव में भाजपा युवा मोर्चा के कई सारे कार्यकर्ताओं को चुनाव में मौका दिया गया। छत्तीसगढ़ में भी ऐसे युवा मैदान में नजर आएंगे।जो युवा राजनीतिक बैकग्राउंड से नहीं आते हैं ऐसे नौजवानों को भी मौका देकर आगे बढ़ाती है।