‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ का लाभ अब 44 नगर पालिकाओं में भी
सीएम भूपेश ने “मुख्यमंत्री मितान योजना” का दायरा बढ़ाते हुए अब प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं में लागू करने की घोषणा कर दी है।
रायपुर, जनजागरुकता। अब पूरे प्रेदश में मितान योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने इस सेवा का विस्तार कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ Mukhyamantri Mitan Yojana को लेकर आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है।
सीएम भूपेश ने “मुख्यमंत्री मितान योजना” का दायरा बढ़ाते हुए अब प्रदेश के सभी 44 नगर पालिकाओं में लागू करने की घोषणा कर दी है। बता दें यह मितान योजना 14 नगर निगमों में ही संचालित हो रही थी।
सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया है कि, बढ़ा दायरा, आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूं कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी। अब घर बैठे दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे।