एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया- अरुण धूमल
पाकिस्तान के मंत्री की गीदड़ भभकी पर भारत ने करारा जवाब देते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा टीम इंडिया पाक नहीं जाएगी।
दुबई, जनजागरुकता डेस्क। एशिया कप के वेन्यू को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के मंत्री की गीदड़भभकी पर भारत ने करारा जवाब देते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि 'कुछ भी हो जाए टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी'।
एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर पिछले कुछ समय से पाकिस्तान का रवैय्या ठीक नहीं है। एशिया कप टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर तय होने के बावजूद पाकिस्तान इस पर बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश में जुटा हुआ है। वहां के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा था कि वह फिर से इस टूर्नामेंट के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं आने का विरोध करेंगे और टीम इंडिया यहां नहीं आती है तो पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप के लिए किसी तटस्थ स्थान पर अपने मैच की मांग करेगी।
पाकिस्तान को करारा जवाब
पाकिस्तान की गीदड़भभकी के बीच आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। धूमल ने कहा है कि कुछ भी हो जाए, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।
एशिया कप के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया
धूमल फिलहाल आईसीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक (सीईसी) के लिए डरबन में है। उन्होंने पुष्टि की कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रतिनिधि प्रमुख जका अशरफ ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड बैठक से पहले मुलाकात की। धूमल ने कहा- बीसीसीआई सचिव ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया।
पाक में लीग राउंड के चार मैच होंगे
मामले पर जैसा कि पहले इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई थी, बात उसी पर जारी है। पाकिस्तान में लीग राउंड के चार मैच होंगे, जबकि श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों मैच शामिल हैं। यदि दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो तीसरा गेम भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।
पाक खेल मंत्री का दावा फर्जी
उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से आ रही उन खबरों को खारिज कर दिया कि भारत पड़ोसी देश की यात्रा करेगा जैसा कि उनके खेल मंत्री अहसान मजारी दावा कर रहे थे। धूमल ने कहा, "ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। सारी रिपोर्ट्स फर्जी है।