कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने की निर्वाचन कार्यों की समीक्षा

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने की निर्वाचन कार्यों की समीक्षा

धमतरी, जनजागरुकता। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिसमें मुख्य रूप से सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या करने के निर्देश दिए है। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन में प्राप्त कमियों के आधार पर  रैंप, शौचालय, विद्युत् व्यवस्था और फर्नीचर आदि दुरुस्त करने के निर्देश कहा।

उन्होंने आगामी 2 अगस्त से शुरू होने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिये। बैठक में जिले में स्वीप सम्बन्धी कार्ययोजना के तहत गत निर्वाचन के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रो में विशेष अभियान चलाकर जागरूकता लाने कहा गया। 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी नागरिक आगामी निर्वाचन हेतु पात्र होंगे अतः ऐसे छूटे हुए लोगों का पंजीयन हेतु विशेष रूप से जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

पॉवर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बिन्दुवार समीक्षा की

बैठक में पॉवर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बताया गया कि जिले में कुल 6 लाख 9 हजार 818 मतदाता है, इनमें 3 लाख 858 पुरूष मतदाता, 3 लाख 8 हजार 947 महिला और 13 तृतीय लिंग मतदाता है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा, जिसके लिए 31 अगस्त तक दावा-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उक्त अवधि में मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों में जाकर निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर आवश्यक संशोधन, परिवर्धन अथवा विलोपन के लिए दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे।  

सभी विषय पर गहन चर्चा की

इसके साथ ही बैठक में मतदान केन्द्र में बूथ लेवल अधिकारी, अभिहित अधिकारी, सुपरवाईजर, जिले की अद्यतन जानकारी, टर्न आउट मतदाताओं की जानकारी, मतदातओं की विधानसभावार लिंगानुपात की जानकारी, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की जानकारी, साफ्टवेयर में दर्ज अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी, वाहनों की उपलब्धता, निर्वाचन के लिए आवश्यक ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी,  ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम, स्वीप कार्यों की समीक्षा, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत एवं व्हीलचेयर की सुविधा, बूथलेवल मैनेजमेंट प्लान और रूट चार्ट विषय पर गहन चर्चा की गयी।

इनकी उपस्थिति रही

बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर सीके कौशिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

janjaagrukta.com