हजारों संविदा कर्मचारी निकले विधानसभा घेरने, पुलिस ने रोका
नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। इस दौरान संविदा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रायपुर, जनजागरुकता। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव करने निकले थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने राज्योत्सव स्थल से आगे रेलवे अंडरब्रिज के पास उन्हें रोक दिया। इस दौरान संविदा कर्मचारियों और पुलिस के बीच आगे बढ़ने को लेकर बहस हो गई । इसके बाद भी आगे जाने नहीं दिया गया। इस बीच सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जेलभरो आंदोलन के बाद विस घेराव
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश के करीब 15000 संविदा कर्मचारियों ने कल जेल भरो आंदोलन किया था। तूता धरना स्थल से निकले हजारों कर्मचारियों को पुलिस ने अस्थाई तौर पर हिरासत में ले लिया गया था और सभी को राज्योत्सव स्थल पर बने अस्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया था।
प्रदेश भर से पहुंचे थे आंदोलनकारी
मंगलवार को हजारों संविदा कर्मचारियों ने पूरे जोर के साथ विधानसभा घेराव करने कूच किया। लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। इस घेराव में पूरे प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी शामिल होने आए थे।
नियमित करने की मांग
बता दें कर्मचारियों की एक ही मांग है कि सरकार 2018 की अपने घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करे और इन सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करे।