संविदाकर्मियों के धरना स्थल पर गूंजा हनुमान चालीसा, 26 को करेंगे घुटनों के बल प्रदर्शन

संविदा कर्मियों ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के अनुपूरक बजट में नियमितिकरण के वादे पूरे होने की आस संविदाकर्मियों की थी, किंतु यह कामना पूरी नहीं हो पाई है।

संविदाकर्मियों के धरना स्थल पर गूंजा हनुमान चालीसा, 26 को करेंगे घुटनों के बल प्रदर्शन

रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस सरकार से नाराज हजारों संविदा कर्मचारियों ने धरना स्थल तूता में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर नियमितिकरण के संकट को हरने हनुमान जी से प्रार्थना की। कल बुधवार यानि 26 जुलाई को घुटनों के बल चलकर सरकार से अपील करेंगे।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार के अनुपूरक बजट में नियमितिकरण के वादे पूरे होने की आस संविदाकर्मियों की थी, किंतु यह कामना पूरी नहीं हो पाई है। सरकार पौने पांच साल में भी वादे पूरे नहीं कर पाई है। यह दुर्भाग्य की बात है। 22 दिनों के निरंतर हड़ताल के बावजूद हमारी मांगे पूरी नहीं की। लेकिन हमारा संर्घष जारी रहेगा। 

धरना स्थल पर हनुमान चालीसा की गूंज

धरना स्थल तूता का माहौल मंगलवार को उस समय भक्तिमय हो गया, जब हजारों की संख्या में राज्यभर से आए संविदा कर्मचारी हनुमान चालीसा गाकर हनुमानजी से अर्चना करने लगे।

janjaagrukta.com