दाम में कम, काम में दम, Bajaj प्लेटिनम 110 एबीएस

इस बाइक की खासियत ये है कि शानदार लुक और डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स ने लोगों को आकर्षित कर रहा है। नया वर्जन धाकड़ अंदाज में है..

दाम में कम, काम में दम, Bajaj प्लेटिनम 110 एबीएस

जनजागरुकता, आटो डेस्क। नया वर्जन धाकड़ अंदाज के साथ दाम में कम और काम में दम के साथ Bajaj प्लेटिनम 110 एबीएस लांच हो गया है। यह बाइक नए लुक में लोगों को आकर्षित कर रहा है। माना जा रहा है कि बाजार में यह बाइक मांग बढ़ाएगा। 

दावा किया जा रहा है कि हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस स्टार सिटी और होंडा शाइन 100 जैसी बाइक्स को बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक जबरदस्त टक्कर दे रहा है।

जानकारी अनुसार Bajaj प्लेटिना 110 ABS के लुक और डिज़ाइन की खासियत ये है कि इस बाइक में डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और काले रंग के मिक्स्ड मेटल का पहिया लगाया गया है।

वहीं रियर पर डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स भी दिए गए हैं। इस बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक जैसे दमदार फीचर्स भी इसकी खासियत है।

दमदार इंजन

इसके पॉवरफुल इंजन आपको इसमें 115.45CC का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यही नहीं बाइक लगा यह इंजन 8.4hp की अधिकतम पावर के साथ ही 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यही नहीं इस बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है

स्पीड के साथ शानदार माइलेज

ये बाइक सभी के लिए शानदार है पर उन लोगों को लिए बेहतर साबित हो सकती है जो हमेशा लंबी दूरी तय करते रहते हैं। बता दें आपको इस बजाज Platina 110 बाइक के माइलेज की बात करें तो आपको इसमें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यही नहीं इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 80 KMPL तक का माइलेज भी मिलता है। कलर ऑप्शन भी है, जो 4 ऑप्शन में मिलते हैं। आपको इस बाइक में एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू जैसे कलर मिल जाते हैं। बजाज प्लेटिना 110 ABS 2023 की कीमत आपको 72,224 रुपये में मिल जाएगी। 

janjaagrukta.com