अगस्त में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की सूची देखकर जाएं
बैंकों की छुट्टियों की सूची में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।इस स्थिति में कैलेंडर देखकर बैंक से संबंधित काम जल्द करवाना उचित होगा।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। अगले माह छुट्टियों की संख्या अधिक रहेगी। ऐसे में बैंक से संबंधित काम जल्द निबटाने की कोशिश करें। नहीं तो समय के साथ मेहनत भी जाया जाएगा। बता दें कि अगस्त के महीने में बैंक आधे महीने बंद रहेंगे। छुट्टियां ही छुट्टियां है। अगले महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की सूची में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।इस स्थिति में कैलेंडर देखकर बैंक से संबंधित काम जल्द करवाना उचित होगा। बैंक जाने से पहले आप यहां जान लीजिए कि अगस्त में किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
अगस्त में बैंक बंद रहने की सूची..
6 अगस्त: पहला रविवार
8 अगस्त: तेन्दोंग ल्हो रम फात, सिक्किम में बैंक बंद
12 अगस्त: दूसरा शनिवार
13 अगस्त: दूसरा रविवार
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश में बैंक बंद
16 अगस्त: पारसी नववर्ष, महाराष्ट्र में बैंक बंद
18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव तिथि, असम में बैंक बंद
20 अगस्त: तीसरा रविवार
26 अगस्त: चौथा शनिवार
27 अगस्त: चौथा रविवार
28 अगस्त: पहला ओणम- केरल में बैंक बंद
29 अगस्त: तिरुवोणम- केरल में बैंक बंद
30 अगस्त: रक्षा बंधन- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में
31 अगस्त: रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग-लहबसोल के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।