सीएम भूपेश आज बिलासपुर में, युवाओं से करेंगे बात

8 जिलों के कलेक्टर को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। यूथ से योजनाओं की फीडबैक लेंगे।

सीएम भूपेश आज बिलासपुर में, युवाओं से करेंगे बात

बिलासपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर दौरे पर हैं। बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में वे युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। संभागीय आयोजन में युवाओं की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी संबंधित जिलों के कलेक्टर को दी गई है। उन्हें एक से दो हजार युवाओं को लेकर आने का टारगेट दिया गया है। आयोजन की जिम्मेदारी बिलासपुर जिला प्रशासन को सौंपी गई है।

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सरकार ने युवाओं के बीच जाने की योजना बनाई है। भाजपा के दिग्गज नेता कांग्रेस और सीएम बघेल की इस योजना की आलोचना करते रहे हैं। लेकिन, सच्चाई यह है कि इसके माध्यम से सरकार ने जनता के बीच पहुंचने में काफी हद तक सफलता हासिल की है। कांग्रेस संगठन के बीच भी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को लेकर सीएम बघेल चर्चा करते रहे हैं और फीडबैक लेते रहे हैं।

युवाओं को साधने की कोशिश

विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में सत्ता के जरिए मुख्यमंत्री के युवाओं से भेंट मुलाकात को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही वजह है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर मैदानी अमले को लगाया गया है। कार्यक्रम में युवाओं की भीड़ जुटाने का टारगेट संबंधित जिलों के कलेक्टर को दिया गया है।

युवाओं से सरकारी योजनाओं पर होगी चर्चा, फीडबैक भी लेंगे

युवाओं से सीएम की भेंट मुलाकात में बताया जाएगा कि सरकार उनके लिए क्या काम कर रही है। किस तरह से राजीव मितान क्लब के माध्यम से युवा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने के लिए सरकार के कामों पर भी युवाओं से चर्चा करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में फीस माफी के साथ ही रोजगार मिशन का संचालन जैसे कार्यों की भी युवाओं को जानकारी देकर उनसे फीडबैक लेकर युवाओं के हित में काम करने का वादा भी सीएम बघेल करेंगे।

8 जिलों के युवा होंगे शामिल

युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुददे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। इस कार्यक्रम में बिलासपुर के साथ ही मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवा, कॉलेज की छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा आज बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीधी बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के सभी 8 जिलों से हजारों युवाओं के शामिल होने की तैयारी की गई है।

दोपहर से शुरू होगा कार्यक्रम

पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी इस आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। सीएम भूपेश बघेल रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड के हेलीपैड से सुबह  हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और दोपहर 12.5 बजे एसईसीएल के बसंत विहार स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सीधे बहतराई स्टेडियम जाएंगे और दोपहर 12.10 बजे से आयोजित ’भेंट-मुलाकात- युवाओं के साथ’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2.25 बजे हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर के लिए रवाना होंगे।

janjaagrukta.com