सुप्रीम कोर्ट से यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को लगा झटका

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुको ने विचार करने से किया इंनकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट से यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को लगा झटका

नई दिल्ली, जनजागरुकता। यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को विचार करने से इंकार कर दिया। इससे राणा कपूर को सबसे बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले ने पूरे फाइनेंशियल सिस्टम को हिलाकर रख दिया था।  

पहली बार 2020 में सीबीआई ने दर्ज किया था मामला

यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ मामला पहली बार 2020 में सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया था। उन्हें 8 मार्च, 2020 को इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

राणा कपूर बीते तीन साल से जेल में

राणा कपूर बीते तीन साल से जेल में है। राणा कपूर पर अपने परिवार के सदस्यों और सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। उन पर रिश्वत, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।

janjaagrukta.com