शार्क टैंक की तर्ज पर पिचाथॉन, स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज पर 9 अगस्त को चर्चा
रायपुर जिले के रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा), आईआईटी और एनआईटी के साथ मिलकर हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन इस पिचाथॉन का आयोजन कर रहा है।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पहल की जा रही है। इसके लिए शार्क टैंक की तरह पिचाथॉन का आयोजन होगा। 9 अगस्त को सिविल लाइन फस्टअप स्पेस कार्यालय रायपुर में इसका आयोजन होगा।
रायपुर जिले के रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा), आईआईटी और एनआईटी के साथ मिलकर हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन इस पिचाथॉन का आयोजन कर रहा है। छत्तीसगढ़ में इस अच्छे प्रयास के तहत स्टार्टअप और बिजनेस आईडियाज पर भी चर्चा होगी। प्रदेश के युवा उद्यमी और स्टार्टअप अपने बिजनेस आईडिया सफल उद्यमियों और निवेशकों को बताएंगे। रूचि के अनुसार इस पिचाथॉन के स्टार्टअप और बिजनेस आईडिया में भी भाग ले सकते हैं।
स्टार्टअप को कैसे आगे बढ़ाएं बताया जाएगा
प्रदेश के स्थानीय युवा उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने, उसे सफल बनाने और आगे बढ़ाने के लिए सलाह पिचाथॉन में मिलेगी। ग्रामीण औद्योगिक पार्कों रीपा से जुड़े रोजगार-आजीविका मूलक कामों के स्टार्टअप को कैसे आगे बढ़ाएं, इस पर पिचाथॉन की भूमिका होगी।
वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें
मामले पर जिला पंचायत के सीईओ अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए स्थानीय उद्यमियों और संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उद्यमी www.headstart.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों की स्क्रूटनी कर चयनित स्थानीय उद्यमियों को 9 अगस्त को रायपुर के सिविल लाइन फस्टअप स्पेस कार्यालय में भारत पिचाथॉन 2.0 में शामिल किया जाएगा। चयनित स्थानीय उद्यमियों के स्टार्टअप संबंधी प्रेजेंटेशन और चर्चा चयन समिति की ओर से की जाएगी।