..अब इस बीमारी का संक्रमण- एक ही दिन में 16 मरीज, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

आई फ्लू के बाद छत्तीसगढ़ में जानलेवा बीमारी डेंगू भी अपने पैर पसारता दिख रहा है। इससे बीएसएफ के 5 जवान संक्रमित हुए हैं। भिलाई में एक ही दिन में डेंगू के 16 मरीज सामने आए हैं। अब तक तीन दर्जन से अधिक मरीज मिल चुके हैं।

..अब इस बीमारी का संक्रमण- एक ही दिन में 16 मरीज, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

रायपुर, जनजागरुकता। बारिश में कई तरह की शारीरिक परेशानियां सामने आते रहती है। थोड़ी सी असावधानी भी जानलेवा स्थिति तक पहुंचा देती है। हाल ही में आंखों (Eye Flu) में संक्रमण ने हाल में सबको सचेत किया था। अब नई परेशानी जानलेवा बीमारी डेंगू भी पसारता दिख रहा है। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आई फ्लू की परेशानी अभी बरकरार है। मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई जिलों में इस बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर वहीं जानलेवा बीमारी डेंगू भी सामने आने लगा है। डेंगू (Dengue) लगातार अपने पैर पसारता दिख रहा है। 

जानकारी मिली है कि राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप अब बढ़ते जा रहा है। भिलाई में स्थिति चिंताजनक है। एक ही दिन में डेंगू के 16 मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इसमें बीएसएफ के 5 जवान भी डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

अब तक 42 मरीज संक्रमित

जानकारी अनुसार भिलाई में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 42 हो गई है। शहर में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भिलाई टाउनशिप में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भिलाई के सेक्टर-2, 3 और 6 में डेंगू पॉजिटिव ज्यादा मिले हैं। टाउनशिप में डेंगू के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं।

कलेक्टर ने दिए अभियान के निर्देश

दुर्ग जिले में इसका व्यापर असर दिख रहा है। भिलाई में डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डेंगू से निपटने के लिए व्यापक रूप से मच्छर निराकरण अभियान चलाने और घरों के आस-पास व गली-मोहल्ले की नालियों में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।

janjaagrukta.com