ओवैसी ने नूंह, मणिपुर, चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सवाल किया कि मणिपुर में महिलाओं की अस्मत लूटी गई, बिलकिस बानो के आरोपियों को रिहा कर दिया गया। क्या देश की बेटी नहीं थी। कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते..

ओवैसी ने नूंह, मणिपुर, चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज आखिरी दिन है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। चर्चा के दौरान कई बार हंगामे की स्थिति निर्मित हुई। 

इधर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में नूंह, मणिपुर और चीन का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को जमकर घेरा। मणिपुर हिंसा पर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर में हथियारों को लूटा जा रहा है। मणिपुर में महिलाओं की अस्मत लूटी गई। देश में नफरत का माहौल है। 

नूंह में निर्दोषों के घरों पर बुलडोजर चलाए गए। चीन पर पीएम को कटघरे में खड़ा करते हुए ओवैसी ने कहा कि क्या चीन हमारी जमीन पर नहीं बैठा है। उसे खदेड़ते क्यों नहीं।  कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।

चीन हमारी जमीन पर बैठा है लेकिन आप बोलते नहीं

ओवैसी ने चीन को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज चीन हमारी जमीन पर नहीं बैठा है। पीएम मोदी ने शी जिनफिंग को अहमदाबाद में बैठाकर झूला झुलाया था, चेन्नई दिखाया था। क्या नतीजा निकला? इसलिए चीन पर बोलिए।

आपने बिलकिस के कातिलों को रिहा कर दिया

बिलकिस बानो पर उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो इस देश की बेटी है कि नहीं? जिस बिलकिस बानो का 11 लोगों ने रेप किया। वह प्रेग्नेंट थी। उसकी मां का कत्ल कर दिया। आपने कातिलों को रिहा कर दिया।

कुलभूषण को आखिर लेकर क्यों नहीं आते?

पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर सवाल उठाते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि समस्या देश में है, बॉर्डर पर नहीं। कुलभूषण आखिर कहां है, पाकिस्तान में है। आप उसको लेकर क्यों नहीं आते। आप विश्वगुरु, विश्वगुरु कहते रहते हैं। आप कुलभूषण जाधव को भूल गए? कतर में 8 नेवी अफसर एक साल से जेल में हैं। आप नहीं ला पाए।

क्विट इंडिया कहने पर गृहमंत्री पर बरसे ओवैसी

वहीं ओवैसी ने कहा हमारे होम मिनिस्टर ने कहा था क्विट इंडिया। अगर इनको मालूम हो जाए कि क्विट इंडिया का नारा एक मुसलमान ने दिया था, तो वे नहीं बोलते। यूसुफ मेहर अली ने भारत छोड़ो का नारा बनाया, जिसे महात्मा गांधी ने अपनाया। इस देश में अगर भारत छोड़ो कहना है तो कहना होगा चीन भारत छोड़ो, जो गौरक्षक है, जिसका नाम मोनू है, वो आपके लिए मोनू डार्लिंग बन गया है, उसे कहें क्विट इंडिया।

देश में नफरत का माहौल

ओवैसी ने नूंह हिंसा का मामला उठाते हुए हरियाणा सरकार और केंद्र पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि कहां गया इस हुकूमत का जमीर। जब नूंह में 750 इमारतों को बगैर किसी नियम का पालन किए उसको ढहा दिया गया। इसलिए क्योंकि वो मुसलमान थे। इस मुल्क में नफरत का माहौल है। इनका 9 साल का ये कारनामा है।

janjaagrukta.com