बीपीएल कार्ड बनाने अवैध वसूली, जिला प्रशासन ने किया च्वाॅईस सेंटर ब्लाॅक

मामले पर जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि बीपीएल कार्ड बनाने के लिए अवैध राशि ली जा रही है। जांच के बाद शहर के 2च्वाॅईस सेंटर पर कार्रवाई की गई है।

बीपीएल कार्ड बनाने अवैध वसूली, जिला प्रशासन ने किया च्वाॅईस सेंटर ब्लाॅक

रायपुर, जनजागरुकता। शहर के दो च्वाॅईस सेंटरों पर अवैध वसूली कर सेवाएं प्रदान करने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने 3 माह के लिए आईडी ब्लाॅक करने की कार्रवाई की गई है। अब 3 माह तक पारस च्वाॅईस सेंटर महोबा बाजार और टिकरापारा साहू काम्पलेक्स स्थित आल इन वन च्वाॅईस सेंटर द्वारा शासकीय सेवाओं से संबंधित किसी प्रकार के काम नहीं किए जा सकेंगे। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे के निर्देश पर इन दोनों च्वाॅईस सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण भी अधिकारियों ने किया था। 

अवैध रूप से राशि लेकर कार्ड बनाने की शिकायत

इस बारे में जिला ई-गर्वेन्स सोसायटी की मैनेजर कीर्ति शर्मा ने बताया कि स्थानीय समाचार पत्रों में महोबा बाजार के पारस च्वाॅईस सेंटर तथा टिकरापारा साहू काम्पलेक्स के आल इन वन च्वाॅईस सेंटर के विरूद्ध अवैध रूप से राशि लेकर बीपीएल कार्ड बनाने की खबरें प्रकाशित हुई थी। 

शिकायत को कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने गंभीरता से लिया

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। दोनों लोक सेवा केन्द्रों की जांच अधिकारियों द्वारा दी गई थी। इस दौरान दोनों केन्द्र ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में ऑनलाईन नहीं पाए गए। इसके साथ ही ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजनाओं से जुड़ी जन-सुविधा की सेवाएं आय, जाति, निवास इत्यादी बनाने की सेवा शुल्क की जानकारी भी केन्द्र पर प्रदर्शित नहीं की गई थी। इन केन्द्रों पर जन-सुविधा सेवाओं से संबंधित कोई पंजी या रिकार्ड भी नहीं रखा गया था। जनहित की सेवाएं देने में लापरवाही बरतने पर दोनों च्वाॅईस सेंटरों की आईडी आगामी तीन माह के लिए ब्लाॅक कर दी गई हैं।

janjaagrukta.com