भेंट-मुलाकात : सीएम बघेल पहुंचे मंच पर, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की
सरगुजा संभाग के युवाओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को भेंट-मुलाकात के माध्यम से उनके विचार जानेंगे। सुझाव लेंगे।
अम्बिकापुर, जनजागरुकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे हैं। हॉकी स्टेडियम पीजी कॉलेज मैदान अंबिकापुर में भेंट-मुलाकात का आयोजन किया गया है। सीएम बघेल ने मंच पर पहुंचते ही युवाओं का अभिवादन किया। उसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण किए। उसके बाद राजगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में भारी उत्साह के बीच अनेक जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग के 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज व जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री पहुंचे हैं।
मंच पर इनकी है उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य मंच में सीएम भूपेश बघेल के साथ उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।
युवाओं का समूह बेहद खुश
मुख्यमंत्री बघेल ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ विषय पर युवाओं से चर्चा करेंगे। इस दौरान स्टेडियम का माहौल उत्साहपूर्ण है। खचाखच भरे परिसर में कई जिलों के बच्चे अनेक आकर्षक, पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे हैं। वे अपने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आतुर हैं। युवाओं का समूह बेहद खुद दिखाई दे रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने किया स्वागत
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज भी मौजूद।