इंग्लैंड की जमीन पर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हरा स्वर्ण पदक पर किया कब्जा
एजबेस्टन में इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों (IBSA) में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों (IBSA) में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारत की टीम ने इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। वहीं दूसरी भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम के हाथ फाइनल में निराशा हाथ लगी है, टीम पाकिस्तान से हार गई।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबाल भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस जबरदस्त मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को (DLS) के आधार पर 9 विकेट से हराकर गोल्ड मेडन (Gold Medal) पर कब्जा किया। भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Women’s Blind Cricket Team) ने इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों (IBSA) में जबरदस्त प्रदर्शन कर विश्व में नाम कर लिया।
शनिवार 26 अगस्त को इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को अच्छी पटखनी दी।
ऑस्ट्रलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। जिसमें मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज लुईस ने 28 गेंदों पर 29 रन बनाए और वेबेक ने 26 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, पर भी हार हाथ लगी।
बारिश के बाद भी नियमों के तहत भारतीय टीम जीती
इधर टीम इंडिया (Team India) ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश से मैदान भर गया, पर भारती महिला खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और 3.3 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 43 रन जोड़ दिए थे। हालांकि बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया। काफी इंतजार करने के बाद भारत ने यह मैच DLS नियमों के अनुसार अपने नाम कर लिया।
पाक से भारतीय पुरुष ब्लाइंड टीम फाइनल में हारी
इधर निराशा हाथ लगी कि भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए एक ओर खुशी का माहौल है तो दूसरी पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में हार गई। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम 8 विकेट से हार गई और सिल्वर ही हाथ लगी।
फाइनल में टीमों की प्लेइंग-11 ऐसे थी
Team India की प्लेइंग इलेवन: वर्षा यू (कप्तान), वी रवानी, एस दास, पी टुडू, जी नीलप्पा, बी हांसदा, एस डेविस, दीपिका टीसी, पी सारेन, एस पटेल, एम सत्यवती (विकेटकीपर)
Australia की प्लेइंग इलेवन: सीबी बुआखाओ, सी केसी, जे न्यूमैन (कप्तान और विकेटकीपर), सी लुईस, ए मेलोन, सी वेबेक, ए रो, आई मैककेना, टी व्हेलन, जे पैरी, डी फेरिस