रोजगार/मार्गदर्शन : रेलवे ने निकाला बंपर वैकेंसी, 2409 पदों पर आवेदन मंगाए
इच्छुक अभ्यर्थी इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले जांच लें कि आप इसके योग्य हैं या नहीं। यदि आप योग्य हैं तो आयु सीमा और बाकी की डिटेल चेक कर लें।
जनजागरुकता, रोजगार/मार्गदर्शन। योग्य बेरोजगारों के लिए रोजगार का अच्छा अवसर आया है। रेलवे ने इसके लिए वेकेंसी निकाली है। युवा अवसर का लाभ उठाकर सरकारी नौकरी पा सकते हैं। सेंट्रल रेलवे के अनुसार 2409 रिक्त पदों (railway recruitment 2023) पर आवेदन मंगाए गए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले जांच लें कि आप इसके योग्य हैं या नहीं। यदि आप योग्य हैं तो आयु सीमा और बाकी की डिटेल चेक कर लें। इसके बाद ही आप आवेदन करें।
इस भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस वेकेंसी की खासियत ये है कि इन पदों पर आवेदक को परीक्षा नहीं देनी होगी। इन पदों पर दसवीं के अंक सूची में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की सीधी भर्ती होगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
रेलवे के अनुसार आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को रेलवे की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। 28 सितंबर 2023 तक इसमें आवेदन किया जा सकता है।
ये चाहिए योग्यता
आवेदन के लिए आपको सेंट्रल रेलवे की इस भर्ती के लिए किसी योग्यता प्राप्त बोर्ड से 10th कक्षा में 50% अंक से पास होना आवश्यक है। आपके पास आईटीआई की डिग्री या फिर डिप्लोमा होना आवश्यक है। यदि आपके पास यह सब दस्तावेज उपलब्ध है तो आप आवेदन करने के लिए योग्य हैं और आप आवेदन कर सकते हैं।
ये होनी चाहिए आयु सीमा
सेंट्रल रेलवे की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 15 वर्ष पूर्ण कर चुके हों और 24 वर्ष से अधिक ना हो। यदि आपकी आयु 24 वर्ष से अधिक हो जाती है तो आप इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं। आयु की गणना 29 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी।
ये है चयन प्रक्रिया
बता दें कि इसकी चयन प्रक्रिया दसवीं और आईटीआई की मार्कशीट में अच्छे अंकों से पास होने पर आपकी मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर आपका चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इसके आवेदन शुल्क में आपको आवेदन करने के लिए ₹100 शुल्क देना अनिवार्य है। यह शुल्क आप डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड या फिर ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं। यदि आप इसे ऑफलाइन जमा करना चाहते हैं तो एसबीआई चालान के जरिए आप इसको जमा कर सकते हैं।