बिना जांच कांग्रेस सरकार एफआईआर करवा सकती है, तो पीएससी मामले में क्यों नहीं ?- मूणत
पीएसएसी के मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस में पूर्व मंत्री राजेश मूणत सीएम भूपेश बघेल पर बिफरते हुए कहा सत्ता में बैठे लोगों को स्वयं पर भरोसा नहीं रहा। सरकार को पीएससी के मुद्दे पर संज्ञान लेकर प्रथम दृष्टि में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
रायपुर, जनजागरुकता। भाजपा के पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में पौने पांच साल से सरकार चल रही है। लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को स्वयं पर भरोसा नहीं रहा, तभी तो कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है। इस सरकार में जितने घोटाले सामने आए हैं वह इतिहास लिखने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार को पीएससी के मुद्दे पर संज्ञान लेकर प्रथम दृष्टि में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
घोटाले में कई आईएएस, नेता फंसे
मूणत भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब घोटाले में कई आईएएस, नेता व अन्य अधिकारी जेल में हैं या फिर फंसे हुए हैं। कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए घोषणा पत्र बनाया लेकिन उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए भूपेश सरकार खरा नहीं उतरी। सरकार को पीएससी के मुद्दे पर संज्ञान लेकर प्रथम दृष्टया जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसके लिए शिकायत का इंतजार करना बेमानी है। जब आप बिना जांच के एफआईआर लिखवा सकते हैं तो पीएससी मामले में क्यों नहीं कर सकते हैं।
सीएम जांच की घोषणा क्यों नहीं करते
मूणत ने कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा पीएससी घोटाला हुआ है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर निर्देश भी दिए हैं तो फिर सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने पर इतना क्यों सोच रही है। सीधे संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री जांच की घोषणा क्यों नहीं करते हैं? शिकायत और सबूत की क्या जरूरत है?
शराबबंदी पर एक रिपोर्ट तक नहीं दे सके
शराबबंदी पर राजेश मूणत ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी करने के लिए सरकार ने एक कमेटी बनाई, लेकिन आज पौने पांच साल हो गए लेकिन एक रिपोर्ट तक नहीं दे सके हैं। जबकि कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी। कि हमारी सरकार आएगी तो हम शराबबंदी करेंगे, लेकिन आज अपने वादे से कांग्रेस मुकर गई।
अपनी घोषणाओं को पूरा करने में नाकाम रही है कांग्रेस
भाजपा नेता राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में सत्ता पाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन उन घोषणाओं को पूरा करने में नाकाम रही है। कांग्रेस ने भाजपा शासन काल का बकाया धान का बोनस देने का भी वादा किया था लेकिन कांग्रेस ने आज तक नहीं दिया। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया। शराबबंदी की बात पर भी मुकर गई।
शहर में कहां पर हुए 36000 करोड़ के काम, बताए कांग्रेस
कांग्रेस के विकास के मुद्दे पर मूणत ने कहा कि सरकार कह रही है कि रायपुर शहर में 36000 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं। लेकिन जनता को बताए कि विकास कार्य कहां हुए हैं। कांग्रेस सरकार ने पौने पांच साल में शहर की जनता को गड्ढों के अलावा कुछ नहीं दिया है। जिधर देखो उधर गड्ढे ही गड्ढे दिखेंगे। सीएम भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए मूणत ने कहा कि पौने पांच साल में सीएम बघेल एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसका भूमिपूजन किया हो और उसका लोकार्पण भी किया हो।
जहां एजुकेशन हब बनना है वहां कांग्रेस की चौपाटी योजना
पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि हमारी सरकार ने जिस जगह पर एजुकेशन हब बनाने के लिए योजना बनाई थी उसे कांग्रेस सरकार ने उसका नाम बदलकर यूथ हब कर दिया है। उसके बाद स्मार्ट सीटी परियोजना के तहत यहां पर यूथ हब बनाने की बात कही गई। लेकिन निगम प्रशासन ने लैंड यूज बदल कर साइंस कालेज परिसर के आसपास इलाके में चौपाटी बनाने का काम शुरू कर दिया। इसकी शिकायत हमने केन्द्रीय मंत्री से की और महापौर के खिलाफ जांच की मांग की। इस इलाके का सर्वे भी कराया गया, जहां पर 29 लाख रुपए की आमदानी होने की बात कही। यूथ हब की जगह चौपाटी बनाने की योजना कहां का न्याय है। फिलहाल मामला हाईकोर्ट में है।
बस्तर बंद कांग्रेस की मानसिक दिवालियापन
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान कांग्रेस व्दारा बस्तर बंद का आव्हान करना कांग्रेस की मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। बस्तर के नगरनार प्लांट का उद्घाटन करने पीएम नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को आ रहे हैं। इससे क्षेत्र का विकास होगा और बस्तर के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन कांग्रेस को ये सब हजम नहीं होती है।
गौठान में गायों की मौत के विरोध में धरना
जरवाय हीरापुर के गौठान में न शेड की व्यवस्था है और न हीं चारा-पानी की। जिसके चलते आधा दर्जन गायों की मौत हो गई। हमने निगम कमिश्नर को इस घटना से अवगत कराया तो निगम के एक अधिकारी पांडेय को जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने निगम को एक रिपोर्ट दी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मुद्दे को लेकर आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के दिन आजाद चौक स्थित गांधी पुतला के पास भाजपा कार्यकर्ता धरना देकर महात्मा गांधी से कहा कि कांग्रेस और गौ हत्यारों को सद्बुद्धि दे।