शिव महापुराण कथा- दुर्ग-धमधा रोड ग्राम कोड़िया में कल से

जमीन से निकले महादेव (भूईंफोड़) के सानिध्य में अनेक समितियों, ग्रामीणों के सहयोग से तैयारी की गई है। श्रद्धालु श्रोताओं के लिए विशाल डोम बनाया गया है।

शिव महापुराण कथा- दुर्ग-धमधा रोड ग्राम कोड़िया में कल से

दुर्ग, जनजारुकता। प्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का दुर्ग जिले के धमधा रोड पर ग्राम कोड़िया में प्रवचन कल शनिवार 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जमीन से निकले महादेव (भूईंफोड़) के सानिध्य में अनेक समितियों, ग्रामीणों के सहयोग से तैयारी की गई है। श्रद्धालु श्रोताओं के लिए विशाल डोम बनाया गया है।

ग्राम कोड़िया धमधा रोड में होने वाले शिव महापुराण कथा के आयोजन में आने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग ने मार्ग व्यवस्था एवं अलग-अलग दिशाओं से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

7 से 13 अक्टूबर तक ट्रैफिक बंद

भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने पुलिस ने 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक नंदकट्ठी चौक से पथरिया चौक तक माल वाहन एवं भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। इन वाहनों को नंदकट्ठी चौक से बोरी होते हुए धमधा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह धमधा से दुर्ग आने वाले वाहन पथरिया चौक से बासीन तिराहा से बासीन गांव, बोड़ेगांव से नंदकट्ठी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

..ऐसे है पार्किंग की व्यवस्था

बालोद, राजनांदगांव, पुलगांव व दुर्ग की ओर से

बालोद, राजनांदगांव, पुलगांव व दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था अनुसार बालोद, राजनांदगांव की ओर के वाहन पुलगांव चौक से पटेल चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, धमधा नाका ओवर ब्रिज, धमधा रोड होते हुए ग्राम कोड़िया पहुंचेंगे। जो वाहन ग्राम कोड़िया के गौठान, स्कूल मैदान, मस्जिद गली के आगे मैदान, पानी टंकी मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से

रायपुर, अहिवारा, भिलाई की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग/पार्किंग व्यवस्था बागडुमर/नंदनी खुंदनी होते हुए ग्राम पोटिया मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से 

कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहनों की मार्ग/पार्किंग व्यवस्था कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन पथरिया चौक होते हुए ग्राम मेड़ेसरा में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

janjaagrukta.com