ट्रक की टक्कर से 3 ट्रकों में लगी आग, तीनों खाक, एक चालक की मौत

घटना भगत देवरी गांव के पास की, सड़क रही घंटों जाम।

ट्रक की टक्कर से 3 ट्रकों में लगी आग, तीनों खाक, एक चालक की मौत

महासमुंद, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हो गई है। इसे रोकने में सरकार गंभीर नहीं है। पूरे प्रदेश में ट्रेफिक बेलगाम हो चुकी है। यही सड़क सड़क दुर्घटनाओं के लिए प्रमुख कारण माना जा रहा है। महासमुंद में हुई सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हो गए है।घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उड़ीसा की ओर से आ रही ट्रक ने मारी थी ठोकर

मिली जानकारी के मुताबिक सांकरा थाना क्षेत्र के समीप भगत देवरी गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक को उड़ीसा की ओर से आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे तीन ट्रक आपस मे भीड़ गई और ट्रकों में आग लग गई। इस आग से तीन ट्रक जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से ट्रक चालक संदाम अंसारी की जलने से मौत हो गई और एक चालक गंभीर रुप से घायल है। जिसका इलाज पिथौरा अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

घटना दरअसल एनएच 53 भगत देवरी गांव के पास की है। इस सड़क हादसे के कारण  हाईवे जाम हो गया। सांकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग से धूं-धूं करके जल रहे ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया। तब कहीं जाकर आवागमन सामान्य हो सका। फिलहाल पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर मृतक के शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हादसे के कारण ढ़ूढ़ने में लग गई है।

janjaagrukta.com