Rajya Sabha में कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डी मिलने का दावा, हंगामा जारी..

इस विवाद ने सदन में तीखी बहस और हंगामे का माहौल पैदा कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

Rajya Sabha में कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डी मिलने का दावा, हंगामा जारी..
Claim of finding wad of notes from Congress MP's seat in Rajya Sabha, ruckus continues

जनजागरुकता डेस्क। राज्यसभा (Rajya Sabha) में कांग्रेस (Congress ) सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर सदन में भारी हंगामा हो रहा है। सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सदन को जानकारी दी कि 5 दिसंबर को कार्यवाही समाप्त होने के बाद सीट नंबर 222 के नीचे से 500 रुपये के नोटों की गड्डी बरामद हुई। यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा जांच के दौरान यह नोट बरामद हुए।

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी का नाम लेना सही नहीं है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने तर्क दिया कि अगर किसी सीट से नोट मिले हैं और वह सीट किसी सांसद को आवंटित है, तो उसका नाम लेने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे संसद की गरिमा पर हमला बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे किसी बड़ी साजिश का हिस्सा होने की संभावना जताई।

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके पास केवल 500 रुपये का एक नोट था। उन्होंने बताया कि 12:57 बजे सदन पहुंचे और 1 बजे वहां से निकल गए। इसके बाद उन्होंने संसद कैंटीन में समय बिताया और फिर संसद परिसर से बाहर चले गए।

इस विवाद ने सदन में तीखी बहस और हंगामे का माहौल पैदा कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

janjaagrukta.com