दूषित पानी पीने से 339 पड़े बीमार..
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, दूषित पानी पीने से बीमार पड़े बच्चों में से छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अधिकारियों ने बेसमेंट में मच्छरों का लार्वा मिलने पर सोसाइटी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
नोएडा, जनजागरुकता डेस्क। गौतमबुद्धनगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित इको विलेज-दो सोसाइटी में दूषित पानी पीने से बच्च्चों समेत 339 लोगों को पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की एक टीम को मौके पर भेजा है तथा पानी के नमूने ले लिए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, दूषित पानी पीने से बीमार पड़े बच्चों में से छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अधिकारियों ने बेसमेंट में मच्छरों का लार्वा मिलने पर सोसाइटी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे सुपरटेक इको विलेज- दो सोसाइटी में दूषित पानी पीने से कुछ लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि बिसरख स्थित प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सचिंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन डॉक्टरों की एक टीम को मौके पर भेजा। शर्मा ने बताया कि वहां लोग उल्टी, दस्त व पेट में दर्द से पीड़ित मिले तथा छह बच्चों को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।