बिल्डिंग हादसे में 4 लोगों की मौत, 14 घायल, CM Atishi ने किया मुआवजे का ऐलान..

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर हालचाल लिया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

बिल्डिंग हादसे में 4 लोगों की मौत, 14 घायल, CM Atishi ने किया मुआवजे का ऐलान..
4 people died, 14 injured in building accident, CM Atishi announced compensation..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली (Delhi) के करोल बाग इलाके में एक बिल्डिंग हादसे में चार लोगों की जान चली गई। जबकि 14 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर हालचाल लिया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना करोल बाग के बापा नगर में बुधवार सुबह हुई, जब अचानक एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में लगभग 20 लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। मलबे से करीब 20 लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन दुखद रूप से एक किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई। घायलों को लेडी हॉर्डिंग और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अमन (12), मुकीम (25), मुजीब (18), और मोसिन (26) के रूप में हुई है।

janjaagrukta.com