Surrender: एक महिला सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण..

बता दें नक्सल प्रभावित सुकमा में मंगलवार को 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं। आत्‍मसमर्पित 6 नक्सलियों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

Surrender: एक महिला सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण..
"5 Naxalites including a woman surrendered."

बीजापुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षाबल को नक्सलवाद उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली हैं। बता दें नक्सल प्रभावित सुकमा में मंगलवार को 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं। आत्‍मसमर्पित महिला नक्सली पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 5 नक्सलियों ने मंगलवार को नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है। इस महिला नक्सली पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति तथा ‘नियद नेल्लानार योजना’ से प्रेरित होकर इन नक्सलियों ने हथियार डालने का निर्णय लिया है।

आत्मसमर्पित के नाम-

  1. सुशीला उर्फ बुज्जी उर्फ विमला हेमला, 
  2. सुखराम मोड़ियाम, 
  3. सुददू कोरसा, 
  4. लक्कू फरसा, 
  5. सन्नू माड़वी  

janjaagrukta.com