2 नाबालिगों के साथ 8 आरोपियों ने की थी 26 लाख की चोरी

बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया से चर्चा में इसका खुलासा किया।

2 नाबालिगों के साथ 8 आरोपियों ने की थी 26 लाख की चोरी


बिलासपुर, जनजागरुकता। सकरी पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। सिविल लाईन एवं तारबाहर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 26 लाख से अधिक के सोने, चांदी के जेवर सहित स्मार्ट फोन, एलईडी टीवी स्कूटी सहित नगदी रकम की बरामदी की है।

आरोपीयों से 35 तोला सोना, 3 किलो चांदी के आभुषण 5 नग स्मार्ट फोन, 1 नग एलईडी टीवी, 2 नग स्कुटी व नगदी रकम 24100 रुपए बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त आयुक्त के सूने मकान पर धावा बोलकर टंगिया से दरवाजा तोड़ा गया था। उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने में 6 बालिग के साथ 2 नाबालिग भी शामिल थे।

पुलिस को आरोपियों ने बताया कि उनके मंहगे शौक पुरा करने के लिए गैंग बनाकर सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। संदिग्धों की पहचान के लिए घटना स्थल एवं आसपास के मुख्य मार्गों के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चेक कर फुटेज एकत्रित किया गया। उसके बाद एसीसीयू बिलासपुर व सकरी, तारबाहर, सिविल लाईन थाने की टीम की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली।

बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया से चर्चा में इसका खुलासा किया। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपीयों में 6 बालिग व 2 नाबालिग शामिल थे। बालिग में विरेन्द्र साहू उर्फ भानू पिता बैजनाथ साहू (19), सा. दाउ बाबा मंदिर के पास, तोरवा थाना व दूसरे आरोपी में सरिता यादव पति अमरदीप यादव (35) अमेरी थाना सकरी, तीसरा आरोपी मदन यादव पिता राम जी यादव (19) शिव मंदिर के पास, तोरवा थाना, चौथा रीशु घोरे पिता स्व. सुभाष घोरे (23) मन्नू चौक टिकरापारा, शिवाजी मार्ग थाना सिटी कोतवाली, पाचवा आरोपी किशन सोनी पिता उमेश कुमार सोनी (36) टिकरापारा, गुजराती समाज के पास थाना सिटी कोतवाली व छठवें आरोपी में हसन मलिक पिता मुबारक मलिक (30) जुनी लाईन बिलासपुर (सानिया ज्वेलर्स) थाना सिटी कोतवाली शामिल था।

टंगिए से तोड़ा गया था दरवाजा
मामले में 16 फरवरी की दोपहर 2 बजे प्रार्थी मोहन लाल देशलहरे पिता दुलारी देशलहरे (63), अधिकारी कर्मचारी काॅलोनी वेैष्णवी विहार के पास उसलापुर, थाना सकरी जिला बिलासपुर ने मामले की सूचना दी थी। पारिवारिक कार्य से कवर्धा गए थे उसी दिन रात्रि करीब 11.20 बजे घर वापस आए तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। टंगिया से काटकर घर में प्रवेश किया गया था। बताया गया था कि बेडरूम में रखी आलमारी तोड़कर उसमें रखे बेशकीमती सोने-चांदी के जेवर व नगदी रकम लगभग 10 लाख 30 हजार 859 रुपए चोरी कर ली गई है।

100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर एसपी सिविल लाईन संदीप कुमार पटेल, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव व टीम को तत्काल पतासाजी करने निर्देशित किया गया। उसके बाद मुख्य मार्ग पर लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निरीक्षण कर संदिग्धों को चिन्हांकित किया गया।


सूत्रों से पता चला आरोपी महेंगे शौक पूरा कर रहे हैं
उसके बाद एसीसीयू बिलासपुर के पूर्व से तैयार सूचना तंत्र से सूचना मिली और फिर चिन्हित संदेहियों से पूछताछ की गई। पता चला कि घटना को अंजाम देने में अपचारी बालक भी शामिल है। जो पूर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरणों में निरूद्ध हो चुके हैं। वे महंगे शौक पूरा करने के लिए समूह बनाकर चोरी की घटना कर रहे हैं।

चोरी के जेवर मां के पास रखे थे
एसपी ने बताया मुख्य आरोपी विरेन्द्र साहू व अपचारी बालकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी का पूरा माल सोने-चांदी के जेवर, नगदी रकम इत्यादि अपचारी बालक अपने घर पर अपनी मां के पास छुपाकर रखा था, जिनसे मौके से बरामद कर जप्ती की कार्रवाई की गई। आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

दूसरी घटना में  95 हजार की चोरी
इसी तरह दूसरी घटना थाना तारबाहर के प्रकरण में प्रार्थी रेल्वे उप अभियंता रामनरेश साहू आफिसर काॅलोनी निर्माण के निवास से 12 फरवरी की रात्रि में हुई चोरी होने की सूचना दी थी। घटना में सोने-चांदी के पुराने जेवरात एवं डिजीटल कैमरा व नगद 64 हजार रुपए सहित 95 हजार रुपए की चोरी की जानकारी दी थी।  


दो और घटना में 1 लाख की चोरी का खुलासा
एक और मामले में प्रार्थी चितरंजन पात्रा रेल्वे विभाग में मुख्य नियंत्रक परिचालन के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया था कि 9 फरवरी से 14 फरवरी के बीच सपरिवार जगन्नाथ पुरी गए थे। इसी दौरान घर से स्पीकर, टाॅईटन वाॅच, क्राकरी बर्तन, मिक्सर ग्राइंडर की चोरी की घटना हुई। वहीं पलंग को तोड़फोड़ किया गया। जहां से 88000 रुपए की चोरी की गई थी। एक और शिकायत मं सुमन कौशिक निवासी बंगलायार्ड, तारबाहर से 24 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर 21 के बीच एलईडी टीवी व 1 नग मोबाईल कुल 12000 की चोरी गई थी।

खुलासे में इनकी रही भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक सागर पाठक, उप निरीक्षक अजय वारे, प्रभाकर तिवारी, सउनि जे.पी. निषाद, जीवन साहू, शैलेन्द्र सिंह प्र.आर. बलवीर सिंह, देवमुन पुहुप, अशोक नामदेव, आरक्षक दीपक उपाध्याय, दीपक यादव, गोविंद शर्मा, सत्या कुमार पाटले, निखिल जाधव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, सज्जु अली, एम.डी.अली एवं थाना सकरी व तारबाहर की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

janjaagrukta.com