Chemical Factory में लगी भीषण आग, 4 जिलों से दमकल वाहन पहुंचे..
फ़िलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी, लेकिन इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
गाजियाबाद, जनजागरुकता डेस्क। गाजियाबाद (Ghaziabad) में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री से निकलती आग की लपटें और धुआं आसपास की फैक्ट्रियों तक फैलने लगा। आग के कारण फैक्ट्री में रखे केमिकल में विस्फोट हो गया, जिससे लोगों में डर फैल गया। विस्फोट से फैक्ट्री की टीन की छत और दीवारें गिर गईं। इस घटना की सूचना फायर स्टेशन को दी गई। आग बुझाने के लिए चार जिलों से 12 फायर टेंडर बुलाए गए। यह घटना मंगलवार देर रात की है।
फायर अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, रात करीब 1 बजे मोदीनगर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि मुरादनगर गंग नहर पुल के पास एक फैक्ट्री में आग लगी है। तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मोदीनगर से घटनास्थल के लिए भेजी गईं। आग पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री शिवा ऑयल्स एंड केमिकल्स और बीआरo एग्रो ऑयल्स में लगी थी। आग ने बहुत विकराल रूप ले लिया, जिसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ कम पड़ने लगीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के फायर स्टेशनों से और गाड़ियाँ मंगाई गईं। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फ़िलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी, लेकिन इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।