गर्व की बात- 100 एकड़ में तैयार हो रहा है दुनिया का तीसरा व देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
75 हजार दर्शकों वाला खेल मैदान 650 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे हैं। स्टेडियम के दूसरे फेज में 350 करोड़ रुपए की लागत से काम पूरा किया जाएगा।
जयपुर, जनजाजरुकता, खेल डेस्क। खेल प्रेमियों को एक और सौगात मिलने वाली है। तैयार हो रहा है दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम। जहां बैठ सकेंगे एक साथ 75 हजार दर्शक। पूरी तरह से अधुनिक सुविधाओं से लैस होगा खेल मैदान।
बता दें कि भारत में क्रिकेट के प्रति लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। युवापीढ़ी इसके दिवाने हैं। मैचों पर इनकी लगातार नजर रहती है। ऐसे में भारत में क्रिकेट के लिए एक और बड़ा माहौल तैयार हो रहा है। खुशी की बात ये है कि देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है।
यह स्टेडियम तैयार हो रहा है राजस्थान की राजधानी जयपुर में, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मैदान होगा। इसे अनिल अग्रवाल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा, जो कि 100 एकड़ में तैयार हो रहा है जो देश के लिए गर्व की बात है।
300 करोड़ का सहयोग
बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के नए स्टेडियम के लिए 300 करोड़ रुपए का सहयोग मिलने जा रहा है। इसे लेकर राजस्थान क्रिकेट एकेडमी और हिन्दुस्तान जिंक के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होने जा रहा है।
स्टेडियम की अपनी खासियत
650 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की अपनी खासियत होगी। इस वजह से इस स्टेडियम को कई बड़े इंटरनेशनल कंपनियां, खेल अकादमी हाथों-हाथ लेंगे। वहीं अन्य आयोजनों की मेजबानी भी मिल सकेगी। जिसका कारण है इसकी क्षमता और यहां की अत्याधुनिक सुविधाएं।
75 हजार दर्शकों की होगी क्षमता
बता दें कि स्टेडियम में 75 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे। 100 एकड़ में 650 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे स्टेडियम के दूसरे फेज में 350 करोड़ रुपए की लागत से काम पूरा किया जाएगा।