Chhattisgarh Express में एक महिला की मौत, मचा हडकंप
बताया गया कि, जिले में गुरुवार को कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर Bilaspur जिले में गुरुवार को कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने शव को बर्मद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मड़वारानी रेलवे स्टेशन की है। मृत महिला की पहचान चरोदा निवासी राजकुमारी राजवंशी के रूप में हुई। बताया गया कि, चरोदा निवासी मृत राजकुमारी का मड़वारानी में मायके है। पति पत्नी दोनों वापस वापस घर जाने के लिए मड़वारानी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहाँ कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल व स्लीपर कोच में काफी भीड़ थी। कुछ दूरी तय करने के बाद महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिससे गुरुवार को कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक महिला की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने शव को बर्मद कर पीएम के लिए भेज दिया। जिसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजन को सौंप दिया गया। घटना से पति का रो- रो कर हाल बेहाल हो गया।