करंट की चपेट में आने से डेकोरेशन करने आये युवक की मौत, मचा हडकंप

बताया गया कि, डेकोरेशन करने वाले एक मजदूर को टेंट वालों की गलती से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल में हडकंप मच गया। हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कलेक्टर ने रेडक्रास सोसाइटी से 50 हजार रुपये की सहायता दी।

करंट की चपेट में आने से डेकोरेशन करने आये युवक की मौत, मचा हडकंप

दमोह, जनजागरुकता डेस्क। दमोह में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में डेकोरेशन करने वाले एक मजदूर को टेंट वालों की गलती से करंट लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। डेकोरेशन करने आये युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से घटनास्थल में हडकंप मच गया। हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। वहीं मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही।

जानकारी के अनुसार, पुलिस परेड ग्राउंड पर जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत की उपस्थिति में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के उपरांत जहां टेंट वालों को अपना टेंट का सामान निकालने के पूर्व विद्युत आपूर्ति बंद कर देना थी, लेकिन टेंट वालों ने विद्युत आपूर्ति बंद नहीं की और इसी बीच जब इस मुख्य समारोह में सजावट करने वाले एक कलाकार प्रशांत घोष पुत्र अनिल घोष 40 वर्ष निवासी कलकत्ता अपनी सामग्री निकाल रहा था कि, इस बीच उसे करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद कलेक्टर ने रेडक्रास सोसाइटी से 50 हजार रुपये की सहायता तत्काल ही प्रदान करते हुए स्वजनों की मांग पर डेकोरेटर के शव को यहां से कोलकाता भिजवाने की भी व्यवस्था की गई।

janjaagrukta.com