Accident: Diwali की खुशियाँ बदली मातम में, सड़क हादसे में 12 की मौत, कई की हालत गंभीर

प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Accident: Diwali की खुशियाँ बदली मातम में, सड़क हादसे में 12 की मौत, कई की हालत गंभीर
"Accident: Diwali happiness turns into mourning, 12 killed in road accident, many in critical condition."

राजस्थान, जनजागरुकता डेस्क। जब पूरे देश में लोग धनतेरस के पर्व की खुशी में जुटे हुए थे, तब राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 12 परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। सुजानगढ़ से नवलगढ़ मार्ग पर दौड़ रही एक तेज रफ्तार लोकल बस मंगलवार दोपहर लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से टकरा गई। बस इतनी तेज थी कि ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 35 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल और एसके अस्पताल सीकर में चल रहा है। मृतक और घायल आसपास के गांवों से हैं, जिनमें से सात गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि सुजानगढ़ से नवलगढ़ की ओर जा रही इस बस की रफ्तार अत्यधिक थी। लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से मुड़ते समय संतुलन बिगड़ गया, और बस पुलिया से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, बस में उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे; गैलरी तक यात्रियों से भरी हुई थी।

प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

janjaagrukta.com