Accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डबरी में गिरी, 8 लोगों की मौत..
शनिवार रात लगभग 8 बजे, राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम लडुआ के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों की मौत हो गई।
बलरामपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शनिवार रात लगभग 8 बजे, राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम लडुआ के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। सभी मृतक लरिमा गांव के निवासी थे और सूरजपुर जा रहे थे।
हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो (क्रमांक CG 15 DP 6255) पूरी तरह से पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी लोग गाड़ी में ही फंसे रह गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। स्कॉर्पियो को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक सभी 7 लोग दम तोड़ चुके थे। गंभीर रूप से घायल चालक मुकेश दास को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों में 8 साल की बच्ची कृति, महिला चंद्रावती और अन्य लोग मंगल, उदय, भूपेंद्र और संजय शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिवारों को तुरंत सहायता राशि प्रदान की जाए और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।