Accident : तेज रफ़्तार में 30 यात्रियों से भरी बस, अचानक बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत और छोड़ दी स्टीयरिंग..
भुवनेश्वर से संबलपुर जा रही बस में चालक की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसने स्टीयरिंग छोड़ दी। बस बेकाबू होकर सड़क किनारे बायीं तरफ मौजूद कलवर्ट को तोड़कर नीचे खिसक गई।
कटक, जनजागरुकता डेस्क। सोमवार शाम को मां भुवनेश्वरी नामक नाइट कोच एक्सप्रेस बस भुवनेश्वर से रवाना हुई थी। बस भुवनेश्वर से कुचिंडा जा रही थी। उस समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। कुछ दूर जाने के बाद चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई। बस उस समय तेज गति से चल रही थी और चालक ने स्टीयरिंग छोड़ दी। परिणामस्वरूप बस ने अपना संतुलन खो दिया।
बस 30 यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य को जा रही थी। इसी बीच चालक अचानक अस्वस्थ हो गया और स्टीयरिंग छोड़ दी। चलती बस सड़क के किनारे जा गिरी। ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सोमवार देर रात कटक जिले के आठगढ़ के पास खूंटुनी में हुई है। इसके बाद बस सड़क किनारे बायीं तरफ मौजूद कलवर्ट को तोड़कर नीचे खिसक गई। कलवर्ट सूखा था और कलवर्ट के अंदर बस के सामने का हिस्सा घुस गया, पीछे का हिस्सा सड़क के ऊपर लटक गया।
स्थानीय लोग हादसे की आवाज सुनने के बाद मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद खुंटुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस से यात्रियों को बाहर निकाला। अस्वस्थ ड्राइवर को खुंटुड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। ड्राइवर के भी स्वस्थ होने की जानकारी मिली है। बस को क्रेन की मदद से खड़ा किया गया है। बस में सवार यात्रियों को अन्य एक बस से उनके गंतव्य स्थल को भेजा गया है।