कार्रवाई : सरकारी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर की गई कार्रवाई..

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर निगम की अतिक्रमण और भवन शाखा ने कुदुदंड में नजूल की भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की।

कार्रवाई : सरकारी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर की गई कार्रवाई..

बिलासपुर, जनजागरुकता। रायपुर में गुरुवार को आयोजित कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद, रविवार को बिलासपुर नगर निगम ने कुदुदंड में सरकारी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर निगम की अतिक्रमण और भवन शाखा ने कुदुदंड में नजूल की भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान प्लाट पर बनाई गई सडक और बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया, और वहां रखी गई सामग्री को जब्त कर लिया गया।

दरअसल, कुदुदंड में भूपेंद्र राव ताग्रस्कर, राजेश अग्रवाल और राजू गर्ग द्वारा शासकीय नजूल भूमि (ग्राम-जूना बिलासपुर, चांटापारा) पर 92980 वर्गफीट (2.13 एकड़) क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। यह भूमि भूपेंद्र ताम्नस्कर की शासकीय पट्टे के रूप में आबंटित थी, लेकिन इसकी लीज अवधि 31 मार्च 2015 को समाप्त हो गई थी। इसके बावजूद, बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के भूमि को अवैध कॉलोनी में विभाजित कर छोटे-छोटे प्लाट बनाकर बेचा जा रहा था।

इस मामले की जानकारी मिलने पर नगर निगम ने पहले ही नोटिस जारी किया था, जिसका कोई जवाब नहीं आया। नजूल विभाग द्वारा भी इस जमीन के नामांतरण के लिए नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था, जिसे अवैध प्लाटिंग के कारण नगर निगम ने नामांतरण रोकने की सिफारिश की थी। जिला पंजीयक को भी इस जमीन की रजिस्ट्री रोकने के लिए पत्र लिखा गया था।

janjaagrukta.com