कार्रवाई : 103 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई..

जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई रेंज स्तर पर गठित समिति द्वारा किया गया।

कार्रवाई : 103 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई..

राजनांदगांव, जनजागरुकता। राजनांदगांव रेंज अंतर्गत राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों में 6 करोड़ 77 लाख रूपए के 103 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई रेंज स्तर पर गठित समिति द्वारा किया गया। जिसमें गांजा 6564.095 किलोग्राम, कैप्सूल 2830 नग, टेबलेट 169 नग एवं इंजेक्शन 1672 नग शामिल है। 

क्षेत्रीय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई एवं पंचानों की उपस्थिति में समुचित सुरक्षा व्यवस्था सहित जिला राजनांदगांव के थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा में स्थित मेसर्स एमजी रेकलेम्स राजनांदगांव के भस्मीकरण यंत्र में मादक पदार्थ (गांजा) जलाकर तथा अन्य नशीली दवाईयों को प्लांट के पीछे खुले स्थान में जेसीबी से गड्डा खुदवाकर, दबाकर व पाटकर विधवत नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

janjaagrukta.com