कार्रवाई : आबकारी विभाग ने किया अवैध शराब जप्त

सिरसी के कैलाश गुप्ता पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई है।

कार्रवाई : आबकारी विभाग ने किया अवैध शराब जप्त
file photo

सूरजपुर, जनजागरुकता। सिरसी के कैलाश गुप्ता पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत 780 एमएल विदेशी मदिरा व्हीस्की, 1 लीटर महुआ शराब और 15 किलो महुआ लहान की जब्ती कर सिरसी थाना सूरजपुर में सुर्पुद किया गया। इसके साथ ही अपराधी के विरूद्ध धारा 34(1)क, ख, च के तहत विधिवत प्रकरण भी स्थापित किया गया।

janjaagrukta.com