CRPF ने नक्सलियों के सुरंग से किया राशन सामग्री जप्त..
डीआरजी धमतरी और सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के राशन सामाग्रियों को जब्त कर कार्रवाई की गई।
धमतरी, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा। इसी दौरान सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को डरा धमकाकर लेवी और राशन को इकट्ठा किया। इकट्ठा करने के बाद सामान को गड्ढा खोदकर सुरंग बनाकर डंप किया गया। जिसपर डीआरजी धमतरी और सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के राशन सामाग्रियों को जब्त कर कार्रवाई की गई।
सूचना मिलने पर डीआरजी धमतरी और सीआरपीएफ 211वीं वाहिनी को विशेष नक्सल सर्च अभियान पर 26 जून को रवाना किया। 5 दिनों तक चले इस अभियान में तीन अलग-अलग जगह यथा टापरापानी (कोण्डागांव-धमतरी सीमा), एकावरी (थाना बोरई) और मुंहकोट (थाना खल्लारी के जंगल) से नक्सलियों के डंप राशन और खाद्य सामग्री इलेक्ट्रिकल उपकरण और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। यह सामग्री नक्सलियों ने बड़े-बड़े गड्ढे़ और सुरंग का निर्माण कर पत्तों से ढ़ककर छिपाई थी। यह सामग्री रावस समन्वय कमेटी के नक्सलियों द्वारा डम्प की गई थी। इसका उपयोग नक्सलियों द्वारा बारिश के दौरान किया जाता।
बरामद की गई सामाग्री
नक्सलियों के तीन डंप जगहों से सोलर प्लेट मय तार एक नग, 120 किलो चावल, 11 किलो दाल, छह किलो शक्कर, 28 पैकेट चायपत्ती, 15 पैकेट हल्दी, 16 लीटर तेल, चार जोड़ी चप्पल, अन्तवस्त्र 14 नग, गमछा तीन नग, शिलाजीत पांच डिब्बा शामिल है। पुलिस जवान इस कार्रवाई के बाद आगे की जांच में जुटी हुई है।