कार्रवाई : होटल एकार्ड में दबिश देकर 7 जुआरी को पकड़ा, 87 हजार जप्त

जुआरियों पर थाना कोतवाली में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्रवाई किया गया है।

कार्रवाई : होटल एकार्ड में दबिश देकर 7 जुआरी को पकड़ा, 87 हजार जप्त

रायगढ़, जनजागरुकता। शहर के विभिन्न स्थानों में लगातार जुआ खेले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने शहर के नामचीन होटल एकार्ड में दबिश देकर 7 जुआरी को पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से 87 हजार 70 रुपये जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रात्रि में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ढिमरापुर रोड स्थित एकार्ड होटल में कुछ जुआरी ताश से जुआ खेलने इकट्ठा हुए हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपनी टीम के साथ होटल में छापेमारी किया गया। जहा 07 जुआरीओं को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा जिनके फड और पास से कुल 87,070 नगद और जुआ सामग्री 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है। जुआरियों पर थाना कोतवाली में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्रवाई किया गया है।

जुआ खेलते पकड़े गए 07 जुआरी-

  1. मनोज अग्रवाल, पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 44 साल, निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़, 
  2. प्रताप अग्रवाल, पिता गणेश राम अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 सक्ती थाना व जिला सक्ती
  3. अंकित अग्रवाल पिता अशोक कुमार अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी जैन मेडिकल खरसिया वार्ड क्रमांक 14 चौकी खरसिया, 
  4. संदीप अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल उम्र 38 साल 38 साल निवासी अग्रसेन मार्ग खरसिया वार्ड क्रमांक 15 चौकी खरसिया, 
  5. आकाश पंसारी पिता कैलाश चंद्र पंसारी उम्र 30 साल निवासी जिंदल प्लाजा के पीछे वार्ड क्रमांक 15 थाना व जिला सक्ती ,
  6. कैलाश अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 50 साल निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ ,
  7. सावन कुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद राय उम्र 41 साल वार्ड क्रमांक 13 थाना व जिला सक्ती।

janjaagrukta.com