कार्रवाई : बकायादारों पर नगर निगम की सख्ती, हास्टल और दुकान को किया सील
जोन क्र.-दो,तीन,चार और सात के बकायादारों से लगभग 14 लाख रुपये का बकाया राजस्व वसूला और कुछ बकायादारों को एक-दो दिन में राशि जमा करने की चेतावनी दी।
![कार्रवाई : बकायादारों पर नगर निगम की सख्ती, हास्टल और दुकान को किया सील](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202401/image_750x_65b740905face.jpg)
रायपुर, जनजागरुकता। रविवार को नगर निगम ने राजस्व बकायादारों पर सीलबंद सहित अन्य नियमित कार्रवाई की। जोन क्र.-दो,तीन,चार और सात के बकायादारों से लगभग 14 लाख रुपये का बकाया राजस्व वसूला और कुछ बकायादारों को एक-दो दिन में राशि जमा करने की चेतावनी दी।
निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नर, राजस्व अधिकारी, जोन सहायक राजस्व अधिकारी लगातार बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं राजस्व बकायादारों से अपनी इच्छानुसार निगम की बकायाराशि भुगतान करने की अपील भी की जा रही है। ताकि उनके खिलाफ जबरदस्ती वैधानिक कार्रवाई के तहत राजस्व वसूली की स्थिति न बने।
जोन दो - नगर निगम बाजार विभाग की टीम ने फाफाडीह चौक में सीलबंद कार्रवाई करते समय गिरीश भाई जेठी और रुक्मणि शुक्ला पर 4 लाख 61 हजार 709 रुपये का बकाया अदा किया। उनके द्वारा बकाया नहीं चुकाए जाने पर दुकान को सीलबंद किया गया। इसके अलावा, जोन-2 राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को 10 लाख 47 हजार 330 रुपये की वसूली की।
जोन क्र तीन - राजस्व विभाग की टीम ने लालबहादुर शास्त्री वार्ड 34 के क्षेत्र में जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के साथ राजस्व वसूली करने के लिए पहुंचा। इस क्रिया के दौरान, भवन स्वामी राजकुमार नाजियानी द्वारा 5 लाख 3 हजार रुपये का बकाया नहीं दिए जाने पर उनके हॉस्टल को पंचनामा कार्रवाई कर सील कर दिया गया।
जोन चार के अंतर्गत वार्ड 46 में स्थित तीन दुकानों को सील कर दिया गया है। मोती बाग कांप्लेक्स में स्थित एक-एक दुकान पर 30-30 हजार रुपये और दुकान क्रमांक 52 पर 50 हजार रुपये का किराया बकाया है। इस कार्रवाई को नगर निगम राजस्व अधिकारी बलदाउ वर्मा ने किया है।
जोन सात - राजस्व विभाग की टीम ने शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड 38 में पांच वर्षों के बकाया को मौके पर वसूला। निगम ने बकायादार कृष्णा देवी और धनवंती देवी के व्यवसायिक परिसर पर सीलबंद की कार्रवाई की, जिस पर उन्होंने तत्काल 2 लाख 88 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही, वार्ड 23 के क्षेत्र में आरोग्य अमृततुल्य चाय और खान इमादुद्दीन के खिलाफ भी सीलबंद की गई, जिस पर उन्होंने मिन्नतें करनी शुरू की हैं।
इस कार्रवाई में निगम ने दोनों को सोमवार तक का समय दिया है, जिससे निगम को 6 लाख 95 हजार रुपये का बकाया वसूलना है। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू और राजस्व निरीक्षक संतोष द्वारा की गई है।