36 पुरुषों व 68 महिलाओं को खोजकर परिजनों को सौंपा पुलिस ने
छावनी अनुभाग ने इन 20 दिनों में 36 पुरुष तथा 68 महिलाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा है, इन गुमशुदा में सबसे कम उम्र के बच्चे जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष एवं अधिक उम्र 70 वर्ष है।
भिलाई, जनजागरुकता। छावनी अनुभाग ने इन 20 दिनों में 36 पुरुष तथा 68 महिलाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा है। इन गुमशुदा में सबसे कम उम्र के बच्चे जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष एवं अधिक उम्र 70 वर्ष है। गुमशुदा की तलाश जिले के साथ ही राज्य के भीतर की गई। इसके बाद 9 राज्यों से टीम ने तलाश कर इन गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों तक पहुंचाया। इस दौरान दुर्ग जिले के भीतर 62, राज्य के भीतर 20 व राज्य के बाहर 22 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया।
मिलन अभियान के तहत काफी वर्ष पूर्व के गुमशुदाओं की तलाश की गई। इसी कड़ी में थाना छावनी एवं खुर्सीपार पुलिस ने 12 वर्ष पूर्व गुम हुए लोगों को खोज निकाला। इसी तरह मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग को भी टीम द्वारा तलाशा गया। इस प्रकार 10-12 वर्ष पूर्व गुमशुदा के मिलने पर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
इनकी तलाश में थाना एवं ACCU की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही वजह रही कि 20 दिन में ही 104 गुमशुदा लोगों को तलाश कर उनके परिजन को सौंपा गया है। छावनी अनुभाग की इस सफलता के लिए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव टीम की सराहना कर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।
janjaagrukta.com