कृषि विवि. के Dr. Chandel के खिलाफ मुहिम शुरू: दो माह का वेतन देने का आश्वासन, वेतन एवं पेंशन को लेकर कृषि विवि. में बवाल..
अभियान के पहले ही वेतन और पेंशन को लेके मचा बवाल के बीच कुलपति डॉक्टर चंदेल झुकते नजर आ रहे है। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों को दो माह का वेतन देने का आश्वासन दिया है।
रायपुर, जनजागरूकता। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (Indira Gandhi Agricultural University Raipur) में कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल (Dr Girish Chandel) को हटाने की मुहीम तेज हो गयी है। वेतन एवं पेंशन के नाम पर विश्ववद्यालय (University) के कर्मचारियों ने अब कुलपति को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। हालांकि अभियान के पहले ही वेतन और पेंशन को लेके मचा बवाल के बीच कुलपति डॉक्टर चंदेल झुकते नजर आ रहे है। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों को दो माह का वेतन देने का आस्वाशन दिया है।
कृषि विश्वविद्यालय (University) में पिछले तीन - चार महीने से कुलपति डॉक्टर चंदेल (Doctor Chandel) के खिलाफ अभियान शुरू हुआ हुई। इस अभियान में वही प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक मुख्य रूप से शामिल है जो पूर्व में तत्कालीन कुलपति प्रो. एस पटेल (Pro. S Patel) के खिलाफ जारी मुहिम में शामिल थे। चूंकि डॉक्टर चंदेल की नियुक्ति कांग्रेस शासनकाल में हुई है इसीलिए इस अभियान को सस्ताधारी पार्टी के नेताओ का भी समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है।
वही हाल विश्वविद्यालय (University) के प्राचीन कृषि विज्ञान केन्द्रो में कार्यरत स्टाफ को दो महीने से वेतन नहीं मिलने एवं पेंशनदारो के पेंशन भुगतान में बहुतायत देरी को लेकर बवाल तेज है। कल सोमवार को इस मुद्दे को लेकर प्राध्यापक वैज्ञानिक एवं स्टाफ की बैठक हुई एवं कुलपति को समस्याओ से अवगत कराया गया। पेंशन निर्धारण में विलंब के चलते पेंशनदारो को पेंशन नहीं मिल रहा है जबकि बजट के अभाव में कृषि विज्ञान केन्द्रो के स्टाफ को वेतन नहीं मिल रहा है। दरअसल, महिम कृषि अनुसंधान पार्षद ने कृषि विवि को पैसा जारी नहीं किया है त्यौहार के मौसम में वेतन नहीं मिलने से स्टाफ परेशान है।
बताते है गतल - सलत इन्क्रीमेंट (increment) के कारण कर्मचारियों को ज्यादा वेतन भत्ते का भुगतान किया गया है। अब जब पेंशन का निर्धारण किया जा रहा है तो वसूली की नौबत आ रही है। दरअसल, नेट क्लियर नहीं करने वालो को ज्यादा समय दिया गया लेकिन बैंक देर से इन्क्रीमेंट (increment) भी दे दिया गया है।
बहरहाल बैठक के बाद विवि के केंद्रीय इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर पी के सांगोडे महासचिव डॉक्टर घनश्याम साहू (Dr. Ghanshyam Sahu) , डॉक्टर मजेन्द्र चंद्राकर (Dr. Majendra Chandrakar) , डॉक्टर ईश्वरी साहू (Dr. Ishwari Sahu) की अगुवाही में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल (Dr Girish Chandel) एवं नियंत्रक से मुलाकात का चर्चा की। इस पर कुलपति ने बकाया दो माह का वेतन देने का आश्वासन दिया। हालांकि प्रतिनिधिमंडल में अब राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत करने एवं कुलपति की मनमर्जी को रोकने हेतु मुहार लगाने का निर्णय लिया है। बैठक में डॉक्टर साकेत दुबे (Dr. Saket Dubey) , डॉक्टर विकास ठाकुर (Vikas Thakur) समेत वास्तविक कर्मचारी स्टाफ मौजूद थे। janjaagrukta.com