आधी रात अंबिकापुर एनएच-43 हुई लाल, बुझ गया चिराग
बतौली के समीप हाईवा ने बुलेट सवार युवकों को चपेट में ले लिया। एक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
अंबिकापुर, जनजारुकता। जिले से फिर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां आधी रात को नेशनल हाइवे पर युवक के उपर से हाइवा चल गई। सरगुजा के बतौली में हुई घटना में एक बुलेट सवार को रौंदते हुए चालक भाग गया। पुलिस हाइवा की तलाश में लगी हुई है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। ऐसे में क्षेत्र सहमा हुआ है। हफ्ते भर में इस मार्ग पर 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बेलगाम रफ्तार की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर लगातार घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है।
बतौली के रहवासी इलाके में लोग रफ्तार की वजह से वाहनों का शिकार हो रहे हैं। नए मामले में बतौली के समीप कुनकुरी में मंगलवार रात 11.30 बजे यह दूसरी बड़ी घटना हुई है। पुलिस के अनुसार एक हाईवा चालक ने बुलेट सवार युवक (26) रोहित टोप्पो पिता इलिस टोप्पो लकड़ापारा, अंबिकापुर व बृजेश पैकरा पिता सुदन पैकरा को रौंदते हुए सीतापुर की ओर भाग गया।
साथी जिंदगी और मौत से जूझ रहा
इस भयानक हादसे में रोहित टोप्पो के सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि बृजेश पैकरा गंभीर अवस्था में कोमा में जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती किया गया है जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। दुर्घटना के बाद घायलों को 112 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचाया गया।
बतौली पहुंचने से पहले हादसा
बुलेट क्रमांक सीजी 15 सी वी 2697 मे रोहित और बृजेश सीतापुर से अपने घर अंबिकापुर जा रहे थे जो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बतौली पहुंचने वाले थे कि कुनकुरी में हाईवा अपने चपेट में लेते हुए सीतापुर की ओर फरार हो गया।