लेफ्टिनेंट और मेजर रैंक के अधिकारियों को लेकर उड़ा सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उनकी तलाश में तेजी के साथ सर्च ऑपरेशन जारी है।
अरुणाचल प्रदेश, जनजागरुकता डेस्क। भारतीय सेना के लिए आज गुरुवार को दुखद भरा दिन रहा। बोम्डियाल से उड़ान भरी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गई। भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है।
सेना के अनुसार मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके में क्रैश हुआ है। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी सवार थे। तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आर्मी ने बताया कि हेलिकॉप्टर ने बोम्डियाल से उड़ान भरी थी। सुबह 9.15 बजे हेलिकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया था। इसके बाद से हेलिकॉप्टर की कोई जानकारी नहीं मिली है।
ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे थे आर्मी एविएशन
पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 9.15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। खोज दलों को भेज दिया गया है।
8 दिसंबर 2021 को हुई थी बड़ी दुर्घटना
ऐसी ही एक घटना के बारे में बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एक Mi-17 क्रैश हो गया था। उस घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया था। वह हादसा मौसम खराबी की वजह से प्लेन क्रैश हुआ था। इस प्लेन में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी की मौत हो गई थी।
janjaagrukta.com