Asian Champions Trophy 2024: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर जीत हासिल की..
यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत थी, और टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। शनिवार को खेले गए पूल स्टेज के एक मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से मात दी। दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किए। यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत थी, और टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से पराजित किया था। दूसरे मुकाबले में टीम ने मलयेशिया को 8-1 के बड़े अंतर से हराया। तीसरे मैच में जापान को 5-1 से शिकस्त दी, जबकि चौथे मैच में चीन को 3-0 से हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखा। अब तक इस टूर्नामेंट में भारत ने 21 गोल किए हैं और सिर्फ चार गोल अपने खिलाफ देखे हैं। भारत के डिफेंस ने बेहद मजबूत खेल दिखाया है। हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट में पांच गोल किए हैं, जबकि अराइजीत सिंह ने तीन गोल दागे हैं।