Amit Shah के अंबेडकर वाले बयान के विरोध में बसपा का विरोध-प्रदर्शन..

लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब पर गृहमंत्री के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, अयोध्या में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) के नेतृत्व में तिकुनिया पार्क में धरना दिया गया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई।

Amit Shah के अंबेडकर वाले बयान के विरोध में बसपा का विरोध-प्रदर्शन..
BSP protests against Amit Shah's Ambedkar statement

जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आज मंगलवार को प्रदेशभर में पहले से तय कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किए।

लखनऊ (Lucknow) में हजरतगंज (Hazratganj) चौराहे पर बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब पर गृहमंत्री के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, अयोध्या में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में तिकुनिया पार्क में धरना दिया गया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि गृहमंत्री ने बहुजन समाज के आदर्श और भगवान बाबा साहब का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए गृहमंत्री से माफी मांगने की अपील कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता के माध्यम से भी माफी मांगने का आग्रह किया, लेकिन अब तक कोई माफी नहीं आई है।

विश्वनाथ पाल ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया है, और उसी संविधान के आधार पर यह देश संचालित हो रहा है। लेकिन, जिनके हाथों में देश की बागडोर है, वे ही बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो बसपा पूरे देश में आंदोलन करेगी।

कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। वहां सभा आयोजित कर आरोप लगाया गया कि बीजेपी लगातार महापुरुषों और संविधान के खिलाफ कार्य कर रही है। इस प्रदर्शन में पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, जिलाध्यक्ष सुनील सावंत और मंडल कोऑर्डिनेटर अरविंद गौतम समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।

janjaagrukta.com