Bahraich violence : मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी, 10 लाख और आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने का आश्वासन..
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से बात की संवेदना व्यक्ति की 10 लाख रुपए पीड़ित परिवार को सहायता, मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड और भी सुविधा देने का आश्वासन दिया है.
बहराइच, जनजागरुकता डेस्क। यूपी (UP) के बहराइच (Bahraich) में दुर्गा मूर्ति विसर्जन (Durga idol immersion) के समय हुए बवाल को लेकर भड़की हिंसा के बाद पूरे क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है. हिंसा की आग में रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी तहसील का करीब 20 किलोमीटर का क्षेत्र जल रहा है. रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं. स्कूल-कॉलेज और बाजार दो दिन से बंद, आज मंगलवार को भी बंद रखे गए हैं. यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बहराइच में कैंप कर रखा है. इंटरनेट सेवाएं सोमवार से बंद हैं. इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में आधार कार्ड देखकर ही लोगों को एंट्री दी जा रही है. दो दिन रविवार और सोमवार को रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी क्षेत्र में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज देखने शुरू कर दिए हैं.
इस बीच राम गोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) के परिवार के लोग सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनके साथ भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह (Sureshwar Singh) भी थे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही. साथ ही आर्थिक मदद के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख रुपए, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) और एक सरकारी आवास के साथ शौचालय देने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से बात की संवेदना व्यक्ति की 10 लाख रुपए पीड़ित परिवार को सहायता, मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) और भी सुविधा देने का आश्वासन दिया है. इस मामले को लेकर सीएम ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. घटना वाले दिन पुलिस की तरफ से अगर कोई लापरवाही की गई है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.