ग्राहकों को भगवान समझकर काम करें बैंक- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री कराड
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा इस सप्ताह आयोजित ‘ग्राहक सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ग्राहकों को भगवान समझकर काम करें बैंक।
नई दिल्ली, जनजागरुकता। बैंकिंग सेवाओं में और सुधार का आह्वान करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने बैंकों से ग्राहकों को भगवान समझकर काम करने का आग्रह किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा इस सप्ताह आयोजित ‘ग्राहक सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कराड ने कहा कि बैंकों को अपनी ग्राहक सेवा में सुधार करना और समस्याओं वाले बिंदुओं को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए।
उन्होंने साथ ही ग्राहकों से भी ऋण चुकाने में सहायक रहने को कहा, ताकि बैंकों की वित्तीय स्थिति अच्छी बनी रहे। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के संबंध में उन्होंने बीओएम समेत सभी बैंकों से इस योजना को और ज्यादा किसानों तक ले जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र को लघु और सीमांत किसानों, युवा और महिला उद्यमियों की मदद करने और विकास के उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने की जरूरत है।
janjaagrukta.com