भालू ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, forest department ने दी 25000 सहायता राशि..
बताया गया कि, जिले के ग्राम पंचायत बासिन में एक भालू ने ग्रामीण पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
कोरबा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के कोरबा (Korba) जिले में जटगा चौकी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बासिन में एक भालू ने ग्रामीण पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आसपास खेत में काम कर लोगों की नजर पड़ी और इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस व वन विभाग को दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के निर्देश पर प्राथमिक सहायता राशि 25000 रुपये परिक्षेत्र अधिकारी जटगा द्वारा मृतक की माता तुरतिया बाई को प्रदाय किया गया साथ ही आसपास के ग्रामों में जंगल की ओर न जाने हेतु सलाह दी गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना जटगा थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान ईश्वर धंनवार (ieshvar Dhanwar) 38 वर्ष, पिता देवराज धंनवर के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, मृतक ईश्वर धंनवार (ieshvar Dhanwar) 38 वर्ष आमलीकुंडा गांव का रहने वाला था। मृतक ईश्वर धंनवार (ieshvar Dhanwar) 38 वर्ष रोज की तरह अपने गांव से लगे मैदान में गाय-बकरी चराने गया हुआ था। वहीं, नाले के समीप एक भालू गुफा में काफी समय से छुपा हुआ है, जो रात को विचरण करता है और दिन में आराम करता है। जंगली भालू को देखने के लिए युवक गया हुआ था, जैसे ही गुफा के पास गया भालू ने हमला कर दिया और युवक भागने का प्रयास करता रहा, लेकिन भालू ने युवक को नोच डाला, जिससे ईश्वर धंनवार (ieshvar Dhanwar) 38 वर्ष मौत हो गई। आसपास खेत में काम कर लोगों की नजर पड़ी और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, तब जाकर परिजन मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस विभाग को दी गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि, भालू ने ईश्वर धंनवार (ieshvar Dhanwar) 38 वर्ष की गर्दन, बायीं आंख का ऊपरी हिस्सा, सिर का कुछ हिस्सा और पैर पर काट लिया है। साथ ही वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के निर्देश पर प्राथमिक सहायता राशि 25000 रुपये परिक्षेत्र अधिकारी जटगा द्वारा मृतक की माता तुरतिया बाई को प्रदाय किया गया साथ ही आसपास के ग्रामों में जंगल की ओर न जाने हेतु सलाह दी गई।