ACB/EOW की टीम की बड़ी कार्रवाई, सौरभ ताम्रकार को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
बताया गया कि, छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB/EOW की लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। जिसके चलते ACB/EOW की टीम ने प्रभारी SDO सौरभ ताम्रकार को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB/EOW की लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए EOW ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्रभारी एसडीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बता दें ACB/EOW की टीम ने प्रभारी SDO सौरभ ताम्रकार को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने गौठान का बिल पास करने के एवज में सरपंच से रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत पर ACB/EOW ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ ताम्रकार के विरुद्ध पीसीएक्ट की धारा 7 के तहत गिरफ्तार कर लिया हैं।