पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 5000 करोड़ की 518 KG कोकीन के साथ 5 गिरफ्तार..

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 5000 करोड़ की 518 KG कोकीन के साथ 5 गिरफ्तार..
"Big action by police- 5 arrested with 518 KG cocaine worth Rs 5000 crore."

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने रविवार को एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत गुजरात के अंकलेश्वर स्थित अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी पर छापा मारकर 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले 1 अक्टूबर 2024 को दिल्ली की स्पेशल सेल ने महिपालपुर स्थित तुषार गोयल के गोदाम पर छापेमारी कर 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की थी। जांच के दौरान 10 अक्टूबर को रमेश नगर की एक दुकान से अतिरिक्त 208 किलोग्राम कोकीन भी बरामद की गई।

पूछताछ में पता चला कि जब्त मादक पदार्थ फार्मा सलूशन सर्विसेज नामक कंपनी का है, जो गुजरात के अंकलेश्वर स्थित अवकार ड्रग्स लिमिटेड से आया था। अब तक इस मामले में कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड की मारिजुआना बरामद की जा चुकी है, जिसकी कुल कीमत 13,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले की जांच अभी जारी है। 

इसके साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है और हाल ही में कई ठिकानों पर छापे मारे हैं।

janjaagrukta.com