Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे तोड़ेंगी पति विक्की जैन से नाता?
'बिग बॉस 17' के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी हो गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि अंकिता और विक्की के बीच एक तनावपूर्ण मोमेंट हुआ है, जिसकी जड़ गंदे बर्तन में थी।
जनजागरुकता, मनोरंजन डेस्क। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने झगड़ों की वजह से चर्चा के विषय बने हुए है। दोनों के बीच आए दिन लड़ाई देखने को मिलती हैं। दरअसल, 'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आउट हो गया है और एक बार फिर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बहस हो गई। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनकी जिंदगी से चले जाने की बात कही। वीडियो में दिखाया गया कि अंकिता अपने पति से कहती हैं कि उन्होंने अपने बर्तन अभी तक नहीं धुले हैं, जिससे विक्की नाराज़ हो जाते हैं।
विक्की ने अंकिता को ताना मारते हुए कहा, "आप मुझे बोल क्यों रही हो। अब आप कैप्टन नहीं हो, विक्की जैन की इस बात पर अंकिता ने कहा, "यह बात करने का कौन सा तमीज है।" इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई और बढ़ जाती है। विक्की कहते है की वह अंकिता के बेहेवियर से परेशान हो गए है और कहा कि उन्होंने लाइन क्रॉस कर दी है। इसलिए वह अब उनसे अच्छे से बात करने की कोई उम्मीद न करें। वह बार बार विक्की को एंबैरेस्ड करती है। इसके बाद अंकिता ने विक्की से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा, "मैं अब आपसे कभी बात नहीं करूंगी। मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से। अब तू देख ले, तुझे क्या करना है।"